रक्त के सफेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है?

रक्त के सफेद कणों को वीर सिपाही कहा जाता है क्योंकि

(1) रोग उत्पन्न करने वाले रोगाणुओं को सफेद रक्त कण शरीर में नहीं आते देते हैं।


(2) सफेद रक्त कण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और रोगाणुओं से डटकर मुकाबला करते हैं।


(3) इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है और इसी कारण ये हमें अनेक रोगों से बचाने का काम करते हैं|


1